बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2023 – BTSC 919 व्यवसाय अनुदेशक वैकेंसी हेतु आवेदन करें। यहाँ पूरी डिटेल्स जानें।

Bihar ITI Anudeshak Bharti 2023 – बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने व्यवसाय अनुदेशक के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु अलग-2 भर्ती विज्ञापन जारी किये है। भर्ती आयोग (बीटीएससी) द्वारा बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2023 के लिए आईटीआई योग्यताधारी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस बिहार व्यवसाय अनुदेशक भर्ती 2023 के तहत करीब 919 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.btsc.bih.nic.in) के माध्यम से निम्नलिखित निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बिहार आईटीआई अनुदेशक वैकेंसी भर्ती 2023 से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार।
  • भर्ती आयोग का नाम : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)।
  • विज्ञापन संख्या : 07/2023 से 36/2023.
  • पद का नाम : व्यवसाय अनुदेशक (ITI Instructor)
  • रिक्तियों की संख्या : 919 पद।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 23 मई 2023 से 22 जून 2023 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.btsc.bih.pic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

बिहार आईटीआई अनुदेशक वैकेंसी 2023 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
व्यवसाय अनुदेशक (ITI Instructor) 919 ₹ 9300-34800/- + ग्रेड पे 4200/- (लेवल – 6)

व्यवसाय (ट्रेड)-वार बिहार आईटीआई अनुदेशक रिक्ति विवरण :

ट्रेड का नाम रिक्त पद सम्बंधित विज्ञापन
मशीनिस्ट 03 Download Here
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन 11 Download Here
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल 04 Download Here
फिटर 105 Download Here
टर्नर 08 Download Here
मैकेनिक ट्रैक्टर 02 Download Here
मैकेनिक मोटर व्हेकिल 06 Download Here
मैकेनिक ऑटोबॉडी पेंटिंग 05 Download Here
मैकेनिक ऑटोडबॉडी रिपेयर 02 Download Here
मैकेनिक डिसेल 86 Download Here
वेल्डर 76 Download Here
प्लंबर 32 Download Here
फाउंड्रीमैन 03 Download Here
टेक्निशियन मेट्रोनिक्स 02 Download Here
एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्निशियन-3डी प्रिंटिंग 04 Download Here
इलेक्ट्रीशियन 153 Download Here
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 130 Download Here
वायरमैन 11 Download Here
इलेक्ट्रीशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन 05 Download Here
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) 02 Download Here
मैकेनिक कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्प्लियंसेस 23 Download Here
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एंड टेक्निशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर 05 Download Here
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीशियन स्मार्ट सिटी 04 Download Here
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एंड टेक्निशियन स्मार्ट हेल्थ केयर 09 Download Here
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 01 Download Here
ड्राफ्ट्समैन सिविल 11 Download Here
इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेन्स 119 Download Here
स्वेयर 02 Download Here
इंजीनियरिंग ड्राइंग 58 Download Here
कम्प्यूटर एडेड इम्ब्रॉडरीरे एंड डिजाइनिंग 01 Download Here
कुल योग 919 पद

Bihar ITI Anudeshak Bharti 2023 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी के पास सम्बंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण -पत्र या राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र तथा सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसकी स्पष्ट जानकरी हेतु सम्बंधित भर्ती विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा (01 अगस्त 2022 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र निम्न प्रकार होनी चाहिए :

कोटि का नाम अधिकतम आयु
अनारक्षित (सामान्य) 37 वर्ष
बीसी / ईबीसी (पुरुष एवं महिला) 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष
नोट : इसकी विस्तृत जानकारी हेतु अधिकृत विज्ञापन देखें।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस बिहार आईटीआई अनुदेशक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं निर्धारित मानकों के आधार पर  तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायगा।

आवेदन शुल्क : सभी कोटि के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड) अथवा UPI के माध्यम से करना होगा। कोटि-वार आवेदन शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :

उम्मीदवार की कोटि आवेदन शुल्क
अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए (सभी श्रेणी) ₹ 600/-
सामन्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए ₹ 600/-
सामन्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) के लिए ₹ 150/-
बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी महिला वर्ग के लिए ₹ 150/-

बिहार व्यवसाय अनुदेशक भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.btsc.bih.pic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से निर्धारित निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

BTSC Bihar ITI Instructor Bharti 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 23 मई 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जून 2023.

Bihar ITI Anudeshak Vacancy 2023 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
आवेदन तिथि परिवर्तन सूचना लिंक डाउनलोड करें
भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : बिहार श्रम संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवार, जो बिहार के मूल निवासी है उनसे अनुरोध किया जाता है कि बिहार व्यवसाय अनुदेशक भर्ती 2023 ( BTSC Bihar ITI Anudeshak Bharti 2023 ) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए सम्बंधित भर्ती विज्ञापन की जांच भलीभांति कर लें ताकि आवेदन करने में कोई त्रुटि न हो। बीटीएससी भर्ती 2023 की अधिक जानकारी के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.btsc.bih.pic.in) विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status