यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 – UPSSSC कनिष्ठ सहायक पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना हिंदी में डाउनलोड करें।

UP Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023 के लिए यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 जारी कर दिया है। यदि आप गूगल पर यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 की खोज कर रहे है तो आप एक भरोसेमंद रोजगार पोर्टल पर आ चुके है। इस वेब पेज पर आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना हिंदी में उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूपीएसएसएससी सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023 में अप्लाई करने वाले है, वह उम्मीदवार यूपी कनिष्ठ सहायक परीक्षा योजना 2024 और यूपी कनिष्ठ सहायक पाठ्यक्रम 2024 हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं। UPSSSC जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 से सम्बंधित जानकारी जैसे प्रश्नों की संख्या, विषय, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 हिंदी में :

  • आयोग का नाम : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC).
  • परीक्षा का नाम : यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा-2023.
  • विज्ञापन संख्या : 08-परीक्षा/2023.
  • रिक्त पदों की संख्या : 3831 पद।
  • पद का नाम : कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट)।
  • आर्टिकल का प्रकार : सिलेबस | सरकारी एग्जाम
  • मुख्य परीक्षा की तिथि : जल्द जारी होगी।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.upsssc.gov.in

चयन प्रक्रिया : कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा के आधार  किया जायेगा।

यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम 2024 :

परीक्षा पैटर्न – उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2023 हेतु परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है :

प्रथम चरण
  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • लिखित परीक्षा में 65 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक 1/2 (0.5 ) अंक निर्धारित है।
  • प्रश्न पत्र दो भाषाओं (हिंदी एवं अंग्रेजी) में उपलब्ध होगा।
  • परीक्षा समयावधि 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट्स) की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 (1/4) नकारात्मक अंकन किया जायेगा।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा पैटर्न तथा विषय वस्तु निम्न प्रकार होगा :

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समयावधि
हिन्‍दी परिज्ञान एवं लेखन योग्‍यता 60 30 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट्स)
सामान्‍य बुद्धि परीक्षण 30 15
सामान्य जानकारी 40 20
कुल योग 130 65

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi :

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा-2023 हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम ( UP Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi ) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानि www.upsssc.gov.in पर विज्ञापन के साथ प्रकाशित किया चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 निम्नवत आलेख से भी प्राप्त कर सकते है।

पाठ्यक्रम

भाग-1 : हिन्‍दी परिज्ञान एवं लेखन योग्‍यता – उम्मीदवारों से हिंदी भाषा का ज्ञान तथा उनके समक्ष लेखन योग्यता के परिक्षण हेतु प्रश्न पूछे जांयेंगे जो माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल परीक्षा के स्तर का होगा।

भाग-2 : सामान्‍य बुद्धि परीक्षण – इस परीक्षा का उद्देश्य की नयी परिस्थिति के समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने और तर्क करने की योग्यता का मापन करना है। इस परिक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे, जो अनुदेशकों को समझने, संबंधों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित प्रश्न होंगे।

भाग-3 : सामान्य जानकारी – प्रश्नपत्र का यह भाग अभ्यर्थियों के चरों तरफ के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। समसामयिकी घटना तथा प्रतिदिन द्रष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य सम्मिलित हो सकते है (विशेषकर भारत से सम्बंधित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं के ज्ञान का आंकलन किया जा सके।

द्वितीय चरण

टंकण परीक्षा कम्प्यूटर/ डेस्कटॉप/ लैपटॉप पर होगी, जो अर्हकारी प्रकृति की होगी।

  • शैक्षिक अर्हता के आधार पर अधिकतम अंक : 30 अंक प्रदान किये जायेंगे।
  • खिलाडी को अधिकतम अंक : 05 अंक प्रदान किये जायेंगे।

UPSSSC Junior Assistant Exam Date 2024 : परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में यथासमय सूचित किया जायेगा।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
सिलेबस डाउनलोड लिंक डाउनलोड करें
भर्ती विवरण लिंक यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2023
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक सिलेबस 2024 ( UP Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi ) का मिलान आधिकारिक पाठ्यक्रम से जरूर कर लें। जिससे कोई विसंगति न हो। UPSSSC जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 एवं यूपी कनिष्ठ सहायक परीक्षा योजना 2024 की अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.upsssc.gov.in) को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status